प्रेस नोट ब्राह्मण प्रीमियर लीग का छठवां दिन. आज दो मुकाबले दिन में एक मुकाबला दूधिया रोशनी में हुआ. महर्षि वेदव्यास वह महर्षि भृगु योद्धा ने मैच जीते पहला मैच महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर वर्सेस महर्षि वेदव्यास वीर के बीच हुआ मेसी द्रोणाचार्य पैंथर ने टॉस जीता पहले खेलते हुए 14 पॉइंट 3 ओवर में 120 रन 10 विकेट पर बनाएं रनों का पीछा करते हुए महर्षि वेदव्यास ने 120 रन एक विकेट पर बनाएं महर्षि वेदव्यास ने 9 विकेट से मैच जीता अरिंजय शर्मा( 86 रन 2 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे रहे. अर्जुन पंडित 61 अंशुल शर्मा 23 अविनाश पांडे विश्वास शर्मा तरुण सुखवाल दो-दो विकेट लिए दूसरा मैच महर्षि विश्वामित्र वारियर्स और महर्षि भृगु योद्धा के बीच हुआ. महर्षि विश्वामित्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन10 विकेट पर बनाए. रनों का पीछा करते हुए महर्षि भृगु योद्धा ने धोरण 100रन 5 विकेट पर बनाएं. महर्षि भृगु योद्धा 5 विकेट से मैच जीता. मैन ऑफ द मैच कुमारमंगलम( 35 रन 2 विकेट) रहे . किशन शर्मा 36 रन गजल शर्मा 36( नॉट आउट) रहे. मनीष ,आर्यन उपाध्याय ने दो-दो विकेट लिए. तीसरा मैच दूधिया रोशनी में महर्षि अत्रि अवेंजर्स महर्षि कौटिल्य के बीच हुआ. महर्षि कौटिल्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .आज के अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, अध्यक्ष छण्यात संपत्ति ट्रस्ट अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लादू लाल व्यास, महामंत्री राजेंद्र सारस्वत के साथ 18 ट्रस्टी गण, आदि गौड़ सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ,बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के शिवलाल शर्मा दुर्गेश शर्मा पंकज पंचोली राजेश शर्मा चंद्रशेखर चतुर्वेदी आदि अधिवक्ता गण आदि ने उपस्थित होकर टीम का परिचय किया .आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे