Spread the love

 

मेवाड़ प्लस 8 मई भीलवाड़ा आज मेवाड़ क्षत्रिय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा ब्राह्मण संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में (सेल्फ डिफेंस) आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं संस्कार संस्कृति शिविर का शुभारंभ न्यू किड्स एकेडमी स्कूल गांधीनगर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्टा मैत्रीय के मुख्य अतिथि व मोहन शरण जी शास्त्री की अध्यक्षता मैं शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नंद लाल सुवाल .लादू लाल शर्मा ओम प्रकाश बच्छ. संस्थान के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तिवारी महिला जिलाध्यक्षा नीतिका चतुर्वेदी ने बताया कि 15 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर में बच्चों को आत्मरक्षा भारतीय संस्कृति के संस्कार एवं ज्योतिषीय ज्ञान दिया जाएगा। कार्यक्रम में शिविर को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तीन महिला प्रशिक्षक प्रशिक्षित सरोज राठौर ,राजकुमारी एवं शीला करेंगे ।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कविता एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई जन्मेजय शर्मा ,राम कुमार त्रिवेदी ,सुरेश चंद्र उपाध्याय, जमनालाल श्रोत्रीय, जगदीश जोशी ,भंवर लाल शर्मा ,भवानी शंकर शर्मा ,विष्णु प्रसाद शर्मा, गोपाल लाल जोशी, बृजेश तिवारी ,कुंदन शर्मा ,रवि शंकर,,अभिलाषा शर्मा, पुष्पा शर्मा. हेमलता शर्मा , नीलम शर्मा , अनुराधा व्यास. स्नेहा शर्मा ,, सपना त्रिपाठी मंजू शर्मा. सुमन त्रिवेदी. मंजू वैष्णव ज्योति शर्मा . गिरिजा त्रिपाठी. सुरभी चौबे. रेनू व्यास. सहित महिला कार्यकारिणी एवं प्रक्षिक्षण प्राप्त करने वाले सौ छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा व दीप्ति त्रिवेदी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *