Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाडा( महेन्द्र नागौरी)नगर विकास द्वारा शहर के अलग
-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर अब तक करीब 8500 से अधिक पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। जिसके चलते आमजन को अब राहत मिलने लगी है ।
राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग के द्धितीय चरण के अभियान के तहत सोमवार को
न्यास सचिव अजय आर्य एव न्यास ओसडी एव शिविर प्रभारी रजनी माधीवाल ने 72पट्टेआंम जन को वितरित किए गये, जिस पर लोगो ने न्यास ओसडी एव राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की ।
ओएसडी व शिविर प्रभारी रजनी माधीवाल ने बताया कि शिविर में नियमन,पट्टे देने , लीजमुक्ति प्रमाण पत्र , नामांतरण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *