गर्मियों में पेयजल की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्दे
कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक
भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों से संबंधित विभागों में लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली व निस्तारण के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को ऐसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र जिनमें सड़कों की मरम्मत की जानी है, तथा मिसिंग लिंक वाली सड़कों का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग काे गर्मियों में पेयजल प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए कहा। डिस्कॉम से उद्योगों व आम उपभाेक्ता को की जाने वाली बिजली सप्लाई और कटौती की जानकारी ली। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिल्पासिंह ने अब तक की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एडीएम प्रशासन राजेश गोयल एवं एडीएम शहर उत्तमसिंह शेखावत मौजूद थे।