पुर वासियों ने आम जनता को कैंप में पट्टे मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किय
पुर जनता की मांग पर नगर परिषद दुर्गा कुमारी द्वारा सामुदायिक भवन बस स्टैंड पर तीन दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें 2017 से अटके हुए स्टेट गांड के पट्टे व 69ए के पट्टे वितरित किए गए। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रशासन शहरों के संग अभियान को पुर की जनता ने सहराया पुर वासियों ने नगर परिषद आयुक्त वह एक्शन अखिराम सूर्य प्रकाश संचेती शिविर प्रभारी अजय पाल सिंह तेजभान राजेंद्र गुप्ता उमेद पतरिया विमल व सभी नगर परिषद अधिकारियों का आभार जताया साथ ही जो रह गए उनके पट्टे नगर परिषद कार्यालय में मिलेंगे कैंप को सफल बनाने में जिला सेवा दल अध्यक्ष व पार्षद योगेश सोनी वार्ड नंबर 1 पार्षद लाभ शंकर चौबे वार्ड नंबर 2 पार्षद सुरज विश्नोई वार्ड नंबर 3 पार्षद लाड देवी माली वार्ड नंबर 4 पार्षद मुकेश बैरवा संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष छोटू लाल अठारिया उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट पुर कांग्रेस अध्यक्ष रोशनलाल महात्मा भंवर जाट सत्यनारायण मुछाला उमेद मल सिंहवी रमजान सोरगर घर मिट्ठू लाल माली मांगीलाल बिश्नोई पप्पू लाल बिश्नोई प्रेम शंकर अचार्य चंद्र सिंह नायटा नंद दास वैष्णव रतनलाल आचार्य महावीर व्यास रमेश गुर्जर मूल शंकर भारद्वाज शिव लाल वैष्णव महावीर सेन रमेश गुर्जर असलम जमील सोरघर रफीक पठान व पुर वासियों ने अच्छा सहयोग दिया