Spread the love

बनेड़ा में वाटर एटीएम का समारोह पूर्वक उद्घाटन, लोगों ने जताया आभार
स्वच्छ जल का सदुपयोग ही आज की जरूरत
*जवाहर फाउंडेशन बनेड़ा के विकास में बनेगा सहयोगी*

भीलवाड़ा 21 मई /बनेड़ा कस्बे में अस्पताल रोड नजरबाग मे शनिवार को समारोह पूर्वक अत्याधुनिक स्मार्ट कार्ड द्वारा संचालित वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया है। इसकी स्थापना समाज सेवा में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन की ओर से की है। बनेड़ा के राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा तथा फाउंडेशन की इंदू मेहता ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय हैं कि फाउंडेशन के रिजु झुनझुनवाला ने इस पुनित कार्य के लिए बनेड़ा का चयन किया है। यह जल एटीएम जिले में पहला ही है। स्वच्छ पेयजल के अपने उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए स्वाभिमान जल कार्यक्रम के बनेड़ा क्षेत्र में लगाये जल एटीएम से प्रतिदिन 20000 लीटर पानी देने की योजना है। अगले दिनों घर घर पंहुचाने की योजना हैं।
आज समारोह पूर्वक विधि विधान से पूजन कर इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने लोगों को एटीएम कार्ड वितरित किए हैं।
इस मौके पर बनेड़ा राजपरिवार के मुखिया गोपाल चरण सिसोदिया, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, बनेड़ा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल बांगड़, स्वतंत्रता सेनानी बारहठ परिवार से विशाल सिंह बारहठ, बनेड़ा ग्राम के सरपंच व उपसरपंच देवीलाल माली, पंचायत समिति सदस्य ऊषा व्यास और गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
वक्ताओं ने इस मौके पर बनेड़ा में स्वच्छ पेयजल के लिए समाज सेवा में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा आज के दौर में स्वच्छ जल का सदुपयोग ही बहुत जरूरी है। वर्तमान में प्राकृतिक रूप् से जो हालत बन रहे है उसमें पानी की बचत जरूरी है।
राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यंहा के माडल स्कूल में कंप्यूटर लगाने में सहयोग करना चाहिए। इसका समर्थन सभी ने किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने lnj ग्रुप व फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बनेड़ा के विकास में सभी सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि भामाशाहों व सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए।
इंदू मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के सामाजिक सरोकारों के तहत इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे।
जवाहर फाउंडेशन प्रभारी रजनीश वर्मा ने कहा कि आज पूरा विश्व में सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर कर आ रही है स्वच्छ एवं स्वस्थ पेयजल की उपलब्धता आमतौर पर शहरी और ग्रामीण इलाके में जल की उपलब्धता और उसकी गुणवंता को बनाए रखना सभी के लिए चुनौती का विषय हैं। इसके लिए फांउडेशन की ओर से यह नवाचार किया गया है। इसके बाद अगले चरण में इसे जिले में विस्तारित किया जायेगा।
जल कार्यक्रम के पीआरओ नरेंद्र मुद्गल और तोयम संस्थान से केपी रंजन ने बताया कि बनेड़ा में स्थापित किये गये इस वाटर एटीएम में ग्रामीण एवं आगंतुक व्यक्ति को स्वच्छ जल प्राप्त करने के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करना पड़ेगा। स्मार्ट कार्ड में मेट्रो की तर्ज पर न्यूनतम दर पर एक एक व्यक्ति को एक बार में 20 लीटर पानी उपलब्ध कराई जाएगी। जवाहर फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण इलाके के लिए कैंपर की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी और जल वितरण प्रणाली के तहत रियायती दर पर घर-घर जल पहुंचाने का कार्य भी यहां से किया जाएगा।
समारोह में लोगों ने फाउंडेशन का जल एटीएम चालू होने पर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *