जोड़ प्रत्यारोपण शिविर में सेवाभावियों का किया सम्मान
अपना घर में होगा निशुल्क परामर्श 19 जून को
भीलवाड़ा 22 मई
जोड़ व घुटना प्रत्यारोपण जांच एवं परामर्श शिविर में श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
शिविर के दौरान अहमदाबाद के डॉ हिमांशु माथुर ,डॉ जीवी दिवाकर ने दिवाकर हॉस्पिटल आरसी व्यास कॉलोनी ,न्यू मजदूर चौराहा पर सेवाभावी समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कार्यसमिति वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम चैचानी, बड़ा मंदिर ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारू, जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम गट्टानी, महेंद्र काकानी, दया शंकर शुक्ला ,सुभाष अग्रवाल ईन्दू बंसल (पार्षद) संजय जागेटिया, महावीर समदानी का माला पहनाकर शाल ओड़ाकर ऊपरना पहनाया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अहमदाबाद के एचसीजी हॉस्पिटल एवं फोर्ट ऑर्थो के सीनियर जोड़ घुटना प्रत्यारोपण चिकित्सक डॉ हिमांशु माथुर ने घुटना एवं जोड़ रोगियों का जांच एवं परामर्श शिविर में रोगियों को परामर्श दिया इस अवसर पर अनिल शर्मा के अनुसार डॉ माथुर ने मोबीरिस्टोर टेक्निक से बिना टांके लगाए घुटनों की लगभग 12 हजार से ज्यादा सफल सर्जरी की है शिविर में उमेश अग्रवाल ने अपने माता-पिता के सफल घुटना प्रत्यारोपण किए जाने की सराहना की शिविर में दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आज आगामी और
निशुल्क शिविर की घोषणा करते हुए 19 जून रविवार को अपना घर वृद्दाश्रम, आरसी व्यास कॉलोनी में विशाल निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें डॉ माथुर अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे जिसमें फोर्ट औरथो के अनिल शर्मा द्वारा दवाइयों पर भी लागत मूल्य से 50 परसेंट रियायत दी जाएगी अहमदाबाद के एक मात्र हॉस्पिटल में आर जी एच एस पेंशन के लिए कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध है शिविर में 30 रोगियों को परामर्श दिया गया