Spread the love

*नवीन युवा नीति को लेकर संभाग के युवाओं से संवाद करेंगे सीताराम लाम्बा*

भीलवाड़ा- राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा कल मंगलवार को सुबह 11 बजे युवा बोर्ड द्वारा आयोजित अजमेर संभाग के भीलवाड़ा में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. युवा संवाद कार्यक्रम में सीताराम लाम्बा अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर के जिलों से आए करीब 200 युवाओं से प्रदेश की नवीन युवा नीति व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम में सीताराम लाम्बा संभाग के एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस, स्काउट्स, राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्राप्तकर्ता, सामाजिक व समुदाय में काम करने वाले युवा नेता, युवा जन प्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों से संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम एमएलवी राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *