मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा- ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आज सातवां दिन. सातवें दिन हुए चार मैच ,3 मैच दिन में व एक मैच हुआ रात्रि में संपन्न. पहला मैच महर्षि भृगु योद्धा वर्सेज महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर के बीच हुआ .पहले खेलते हुए महर्षि भृगु योद्धा ने 103 रन 10 विकेट पर 14 ओवर में बनाए .रनों का पीछा करते हुए महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर ने 105 रन 2 विकेट पर 11.5 ओवर में ही बना लिए. महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर 8 विकेट से जीते. मैन ऑफ द मैच सर्वज्ञ पानेरी रहे .अर्जुन पंडित 49 नील वत्स 29 गजल 20. रन. सर्वज्ञ पानेरी 3 विकेट, पूर्वाशु, मनीष दो विकेट .दूसरा मैच महर्षि आर्यभट्ट वर्सेस महर्षि अत्रि अवेंजर्स के बीच हुआ .महर्षि आर्यभट्ट ने पहले खेलते हुए 112 रन 9 विकेट पर बनाएं .रनों का पीछा करते हुए महर्षि अत्रि एवेंजर्स 106 रन 8 विकेट पर ही बना पाए .महर्षि आर्यभट्ट 11 रन से जीती . मैन ऑफ द मैच सौरभ पारीख (23 रन 3 विकेट) रहे. तीसरा मैच महर्षि अग्निवेश वर्सेस महर्षि कौटिल्य के बीच हुआ महर्षि अग्निवेश ने पहले बैटिंग करते हुए123 रन नो विकेट पर बनाएं. महर्षि कौटिल्य ने रनों का पीछा करते हुए 125 रन एक विकेट के नुकसान पर 13.4 ओवर में बनाएं.. यह मैच महर्षि कौटिल्य 9 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच प्रतीक शर्मा (68 रन) रहे. बालमुकुंद 66 रन, सुवालाल चार विकेट, अमित पारीक 2 विकेट लिए . कल के मैच मैं महर्षि भृगु योद्धा के किशन शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे .चौथा मैच महर्षि विश्वामित्र व महर्षि चाणक्य के बीच हुआ. टॉस जीतकर महर्षि विश्वामित्र ने बल्लेबाजी की. आज के अतिथि एनडीपीसी कोर्ट की सेशन जज श्रीमती इंदु पारीक, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक, एडिशनल डिओ विकास जोशी ,समाजसेवी श्याम सुंदर त्रिपाठी, कांति चंद शर्मा ,ओम जी शर्मा( पीडब्ल्यूडी) कार्य समिति के सदस्य जितेंद्र पुरोहित त्रिलोक शर्मा आनंद प्रकाश पुरोहित गिरिराज शर्मा नरेंद्र तिवारी आशीष उपाध्याय शरद शुक्ला कुमार मंगलम सीपी शर्मा आशुतोष पारीक अमन शर्मा राहुल कौशिक चेतन शर्मा हेमंत शर्मा सतीश भट्ट शंभू सनाढ्य उपस्थित थे