Spread the love

सरकार ने तबादलों से रोक हटाई:राज्यसभा चुनावों से पहले विधायकों को खुश करने की कोशिश, एमएलए की डिजायर पर होंगे ट्रांसफर
जयपुर

राज्यसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार ने सभी विभागों से तबादलों पर लगा बैन हटा लिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने सोमवार को सभी विभागों से तबादलों पर लगा बैन तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। तबादलों पर बैन हटाने की समय सीमा तय नहीं की है, अगले आदेशों तक बैन हटाया है।

इन आदेशों के बाद अब शिक्षा, मेडिकल, एनर्जी सहित सभी विभागों में बड़ी संख्या में तबादले होने का रास्ता साफ हो गया है। गहलोत सरकार ने नौ महीने बाद तबादलों से बैन हटाया हैं, इससे पहले 14 जुलाई से एक महीने के लिए बैन हटाया था, इसके बाद इसे 15 दिन के लिए बढ़ाया था। सितंबर 2021 से तबादलों पर बैन लगा हुआ था।


गहलोत सरकार ने राज्यसभा चुनावों के बीच तबादलों से बैन हटाया है। इसे सीधे तौर पर विधायकों को खुश करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। विधायकों की राजनीति में ट्रांसफर पोस्टिंग जुड़े कामों का बहुत बड़ा रोल है।

कांग्रेस, निर्दलीय सहित सभी सरकार समर्थक विधायक तबादलों से रोक हटाने की मांग कर रहे थे। अब राज्यसभा चुनावों में गहलोत सरकार को तीन उम्मीदवार जिताने के लिए 123 विधायकों को हर हाल में राजी रखना जरूरी था, इसलिए तत्काल प्रभाव से तबादलों से रोक हटा दी है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद नहीं हुए ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले, इस बार होंगे
ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले पिछले साढ़े तीन साल में नहीं हुए। बीजेपी राज में आखिरी बार 2013 में ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले हुए थे। हजारों शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्रांसफर पॉलिसी से पहले बैन हटाने पर पुराने सिस्टम से तबादले करने के संकेत दिए थे। इस दौरान 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के तबादले होने की संभावना है।

एक लाख से ज्यादा तबादलों की संभावना
तबादलों में विधायकों की सिफारिश चलेगी। कांग्रेस और समर्थक विधायकों की डिजायर के आधार पर तबादले होंगे। पहले भी इसी सिस्टम से तबादले होते रहे हैं। इस बार राज्यसभा चुनाव से पहले बैन हटा है, इसलिए विधायकों की सिफारिश ज्यादा चलेगी। इस बार एक लाख से ज्यादा तबादले होने की संभावना है। शिक्षा विभाग में गर्मी की छुट्टियों में ही आम तौर पर तबादले होते हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो।

तबादलों के लिए विभागवार टाइम टेबल, एसओपी अलग से आ सकती है
अभी अगले आदेशों तक के लिए बैन् हटाया है। अब विभागवार तबादलों के लिए टाइम टेबल और एसओपी अलग से जारी होगी। विभागवार तबादलों के लिए प्रोसेज और टाइम टेबल फिलहाल जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *