Spread the love

 

भीलवाड़ा परिषद के वार्ड 42 में पार्षद के उपचुनाव के तहत रविवार को शास्त्रीनगर स्थित राजकीय स्कूल के तीन बूथों में मतदान शाम 5.00 बजे तक सम्पन्न हुआ था, जिसमें कुल 48.55 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसकी मतगणना आज प्रतपनगर नगर स्कूल में सुबह 8:00 बजे शुरु हुई , इस के बाद वार्ड 42 के उप चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रोमा लखवानी ने 235 वोटों से जीत हासिल की । लखवानी जीती- उपचुनाव में कांग्रेस की मीना जैन और भाजपा की रोमा लखवानी के बीच सीधा मुकाबला था ।
वहीं उपचुनाव कि मतगणना आज सुबह प्रतापनागर में 8:00 बजे से शुरू हो गई थी ।
कुल 1633 मतदाताओं ने मत डाले था । जिसमें रोमा को 924 मत , मीना को 689 मत तथा नोटा 20 मत नोटा को मिले ।
इस पर भाजपा की रोमा लखवानी 235 मतों से विजयी रही ।
वार्ड 42 में है 3363 मतदाता , कुल 16336 मतदाताओं ने डाले
मत ।
एडसीएम ओम प्रभा ने बताया कि वार्ड 42 में हो रहे उपचुनाव में 3363 मतदाता है , इनमें 1683 पुरुष व 1680 महिला शामिल है, जिनमें से रविवार को 915 पुरुषों व 718 महिलाओं ने ही अपना मत दिया,एक बार फिर उप चुनाव में भाजपा के कुशल नेतृत्व संगठन ने कांग्रेस को झटका देकर वार्ड 42 कि सीट अपने खाते में करवाली है ।
उधर मतदान 50 प्रतिशत से भी कम हुआ । दरियानी के निधन से रिक्त हुआ था पार्षद पद नगर परिषद के लिए 28 जनवरी 2021 को हुए चुनाव में वार्ड 42 से कांग्रेस की वर्षा दरियानी 74 वोटों से जीती थी । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जया लुधानी को हराया था।
इस चुनाव में1966 वोटों में से वर्षा को 1008 और जया को 934 वोट मिले थे । वर्षा दरयानी की तकरीबन पांच माह पूर्व 4 जनवरी को गांधीसागर तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *