*कोंग्रेस के आलाकमान के निर्देशानुसार निर्देशित जहाजपुर ब्लॉक कोंग्रेस की मीटिंग हुई सम्पन्न।*
========================
*सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष का फ़ेसला राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर पर छोड़ा।*
…………………………….
*आज 30 मई 2022 को जहाजपुर विधानसभा की संगठन चुनाव के संद्रभ में ब्लॉक अध्यक्ष के निर्णय हेतु जहाजपुर पंचायत सिमिति सभागार में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग का आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त ब्लॉक अधिकारी (bro)इंद्रराज विराट नगर,हरफुल जी जयपुर के सानिध्य में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान माता सीता देवी गुर्जर द्वारा की गई।* *जहाजपुर ब्लॉक की आयोजित मीटिंग में सभी कोंग्रेस कार्यकर्त्ता, सरपंच गण, ज़िला परिसद गण, पंचायत सदस्य गण, वार्डपंचो सहित सेकडो की संख्या में कई लोग सामिल हुए। सभी समाज का मीटिंग में अच्छा संख्या बल नज़र आया।*
*उपप्रधान रामप्रसाद मीणा व तहसील प्रभारी देवेंद्र सिंह आमलदा ने बताया की सभी जंप्रतिनिधियो व आम कोंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया की जिसे भी राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी एवं राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बना कर भेजेंगे सभी कोंग्रेस कार्यकर्ता उसका सहर्ष स्वागत करेंगे ओर उसके साथ कदम से कदम मिला कर कोंग्रेस पार्टी को मजबुत करेंगे।*
*जहाजपुर ब्लॉक की मीटिंग में कोंग्रेस नेता नीरज गुर्जर,उप प्रधान रामप्रसाद मीणा, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर, कांग्रेस नेता राम सिंह कुचलवाड़ा, बाबूलाल मीणा सरपंच बेई, मुकेश धाकड़, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट, सांवर लाल धाकड़ जिला परिषद सदस्य, सरपंच गणेश लाल आचार्य, राम सिंह धुंवाला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पंचोली, विमला सोनी, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबू लाल खटीक, पार्षद महावीर माली, परवेज खान ,मुजम्मिल शेर , गणेश आचार्य रोपा सरपंच,अजित मीणा कुराडिया,गोपाल भील उलेला,छीतर धाकड भगुनगर,विरेंद्र मीणा बाकरा, नंदलाल मीणा किशनगढ़, भेरू लाल मीणा गुढा,भागचंद मीणा आमलदा,सावन टाँक पीपलुंद, मुकेश राव रावतखेड़ा,रामराज मीणा ऊँचा, रमेश खटाना गांगीथला , मुकेश वैष्णव खजूरी, सहित कई सरपंच गण, सी.आर,डी.आर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*
*तेजमल सैनी (मीडिया प्रभारी)*
*टीम धीरज गुर्जर राजस्थान* 🙏