मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी) जिले के मांडल थाना क्षेत्र के एक गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्री को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ताश के पत्तों पर बड़ी रकम लगाकर जुआ खेल रहे हैं,इस पर मैत्रीय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआरियों के खिलाफ स्पेशल टीम गठित की ।
मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भीलवाड़ा को मुखबीर से सूचना मिली कि मांडल कस्बे के बलाई खेड़ा से हरजी खेड़ा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर राजू जाट के मकान के पास जुआरी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर स्पेशल टीम से उक्त इत्तला की जांच करवाने पर पाया कि माण्डल में मुखबीर द्वारा बताए गई जगह पर 10-12 लोग ताश के पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है, ज़िस पर स्पेशल टीम द्वारा थानाधिकारी माण्डल को अवगत करवाया।
इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) भीलवाड़ा द्वारा किया गया । जिसके चलते
थाना माण्डल और स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम के बताए अनुसार मौके पर पहुंचे तो मौके पर 10-12 जुआरी छक्का दाना पर रुपए पैसों का दांव लगाते दिखे। इसी दौरान जुआ खेल रहे लगभग 10-12 जुआरी बावर्दी पुलिस की हरकत देखकर मौके से भाग गए। संयुक्त टीम को मौके पर जुआरियों द्वारा छोड़ी गई रकम 61790 रु एवं ताश की जोड़ी मिलने पर उसे जप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त मोके पर जुआरियों द्वारा भागते समय छोड़े गए अपने 6 दो पहिया वाहन एवम पहचान पत्र/ATM कार्ड को भी जप्त/कब्जे पुलिस लिया गया।इस पर थाना माण्डल में धारा 13 RPGO में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौके पर मिले 6 दो पहिया वाहन, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड एवं जाब्ते की मदद से मौके से भागे जुआरियों की पहचान कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।