पंचायत उप चुनाव में दोनों सीटो पर भाजपा का परचम लहराया
पंचायत समिति में संवरा गुर्जर व जिला परिषद में लादी देवी विजयी पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 की
मतगणना संपन्न
भीलवाड़ा
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के मध्यनजर जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 तथा शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 की मतगणना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार मतगणना गुरुवार को सुबह निर्धारित समय अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में प्रारंभ हुई। जिला परिषद भीलवाड़ा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से भारतीय जनता पार्टी की लादी देवी विजयी हुई। लादी देवी को कुल विधिमान्य मतों 12772 में से 7244 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस की समता जाट की कुल 4608 वोट प्राप्त हुए तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उदी को 719 वोट मिले।
201 वोट नोटा को मिले
पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सावरा गुर्जर 1093 मतों से विजयी हुए। उन्हें कुल विधिमान्य मत 4007 में से 2381 मत मिले।
वशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के मदन लाल कुमावत को 1288 मत प्राप्त हुए राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के ओम प्रकाश को 290 व 48 मत नोटा को मिले मतगणना के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, रिटर्निंग अधिकारी शाहपुरा की उपस्थिति में मतगणना प्रति या सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रही।