*विप्र सेना ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की*
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा शुक्रवार 3 मई आतंकियों व जेहादियों द्वारा कश्मीर हो रही कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग (हत्या) एवं टारगेट किलिंग से कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल होने के कारण कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे है।
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग को लेकर विप्र सेना के जिलाध्यक्ष योगेश व्यास के नेतृत्व में आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधीश महोदय को दिया गया । ताकि फिर से कश्मीर में 1990 वाली स्थिति न आये, ओर हमे कश्मीर फाइल्स-2 देखने का मौका न मिले ।
इसके लिए कश्मीरी पंडितो की सुरक्षा प्रदान कर योजना बनाकर उन्हें पुनर्वास
किया जाए, आतंकियो को सफाया किया जाए… अन्यथा विप्र सेना कश्मीरी पंडितों
की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन करेगी ।
ज्ञापन में तुलसीराम शर्मा, गोपाल शर्मा, योगेश शर्मा, मनोज शर्मा, आशीष जोशी, गोपी दादा, राजेन्द्र ओझा, विजय ओझा, योगेश त्रिवेदी, जितेंद्र पुरोहित, महावीर आचार्य, विजय व्यास, प्रवीण शर्मा, कश्यप चतुर्वेदी, कमल व्यास, नरेंद्र तिवाड़ी, गिरिराज शर्मा, अजय पंचारिया, आचार्य हिमांशु शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा, व समाज के कई विप्र बन्धु शामिल थे ।