मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा हरामखोर नंबर वन आज 3 जून 2022 को कथा मे राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,आम चोकला व यज्ञ कमेटी के द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया मंत्री गुर्जर ने अपने उद्बोधन में आमजन को धर्म की राह पर चलने का व भगवान में विश्वास रखने का आग्रह किया व कथा वाचक प्राची देवी द्वारा 36 कोम की जनता को भक्ति का मार्ग दिखाने के लिए बहुत-बहुत आभार व प्रणाम किया*,
*यज्ञ समिति के सदस्यों भीम सिंह जी दांतड़ा व सरपंच गोपाल जी कोठाज ने बताया कि मंत्री गुर्जर के साथ प्रधान नीरज जी गुर्जर, SDM साहब ,तहसीलदार ,थानाधिकारी व अन्य विभाग के कर्मचारीगण, छापडेल सरपंच महेश्वर सिंह जी, सरपंच सांवरा धाकड़,साकड़ा सरपंच गोपाल जी, रोपा सरपंच आचार्य जी, GSS व्यवस्थापक बद्रीलाल जी, रासेड हरलाल जी, बीरधोल सरपंच संजय जाट, पारोली सरपंच संचेती जी व अन्य कहीं सरपंच गण जनप्रतिनिधि गण, CR, DR व कई कार्यकर्ता गण ग्रामवासी गण मौजूद