*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र बिलिया में डंपिंग यार्ड क्षेत्र में गहन वृक्षारोपण किया*
*प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषयक केवल एक पृथ्वी पुस्तिका का किया विमोचन*
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रीको भीलवाडा के सहयोग से रीको औद्योगिक क्षेत्र बिलिया में डंपिंग यार्ड क्षेत्र में गहन वृक्षारोपण एवम संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
जिला अपर-सेशन जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजपाल सिंह , अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत,
उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन संजय पेडीवाल, अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता महावीर मेहता, रीको ऑफिस से सतीश भारद्वाज, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा सहित उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण एवम संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन मेसर्स सांवरिया सिंथेटिक्स के सौजन्य से किया गया l मेसर्स सांवरिया सिंथेटिक्स रोपित पोधो के आजीवन संरक्षण एवम देखभाल का दायित्व भी लिया गया l कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का स्वागत एवम अभिवादन उद्योग संगठन एवम उद्योग समूह के प्रतिनिधियों द्वारा पल्लवित पादप प्रतीक देकर बहुमान किया गया l अतिथियों द्वारा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्रकाशित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषयक केवल एक पृथ्वी पुस्तिका (हैंडबुक) का विमोचन किया गया l पुस्तिका में आम नागरिक द्वारा घर से ही पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा सकने वाली पहल प्रयासों को एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध बाबत सारगर्भित रूप से वर्णित किया गया हैं l
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर ) द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध की जागरूकता एवम घर से शुरुआत करने का आह्वान किया गया l उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावत के द्वारा प्राक्रतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में बताया गया l जिला अपर-सेशन जज राजपाल द्वारा प्लास्टिक के बहिष्कार पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान उधमियो को भी उनके कार्यस्थल एवम उपलब्ध खाली स्थानों पर वृक्षारोपण , कर्मचारियों को कपडे के थैलों का वितरण तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध बाबत के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी l
इस दौरान जिंदल सॉ लिमिटेड के प्रतिनिधि शितान्शु पाण्डेय की उपस्थिति में प्लास्टिक लाओ, कपडे के थैले ले जाओ अभियान के अंतर्गत कपडे के थैलो का वितरण किया गया l
राज्य प्रदूषण नियत्रण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए साप्ताहिक कार्यक्रम का भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा द्वारा उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवम सघन वृक्षारोपण के आयोजनों को विश्व पर्यावरण दिवस तक ही सीमित नहीं रहकर पूरे वर्षपर्यंत वृक्षारोपण ,पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवम पूर्ण मनोयोग से इसमें सहभागिता हेतु प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया l