माहेश्वरी समाज का निशुल्क राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन
*परिचय सम्मेलन में 156 प्रोफेशनल चुनेंगे अपने जीवनसाथी को 300 अविवाहित युवक युवती या भाग लेगी*
ई परिचय सम्मेलन पत्रिका का होगा विमोचन
भीलवाड़ा 23 दिसंबर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी के तत्वाधान सभा के तत्वाधान समाज का निशुल्क राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन दो दिवसीय 25 व 26 दिसंबर को महेश छात्रावास में आयोजित होने जा रहा है जिसमें 156 युवक युवतियां विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की डिग्री धारक आपसी समन्वय सेशन द्वारा रिश्ते तय करेंगे सभा मंत्री देवेंद्र सोमानी ने बताया कि 6 राज्यों से जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,गुजरात महाराष्ट्र , कर्नाटक राज्य से माहेश्वरी समाज के परिचय सम्मेलन में प्रोफेशनल अविवाहित युवक युवतियां काफी संख्या में भाग ले रही है जिसमें एमबीए, बीबीए इंजीनियर, एमटेक, बी टेक ,सीए ,सीएस चिकित्सक , प्रोफेसर, पीएचडी, डॉक्टर, एमफिल, एमसीए,आइ सी डब्ल्यू ए, पीजीडीसीए, बीएड ,पोस्टग्रेजुएट आदि विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में पढ़े लिखे एवं युवक युवतियां अपने जीवनसाथी को परिचय सम्मेलन में चुनेंगे परिचय सम्मेलन प्रचार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में सभी प्रोफेशनल एवं अन्य अविवाहित युवक-युवतियों का विस्तृत बायोडाटा ई परिचय सम्मेलन पत्रिका में समाहित कर कर उसका विमोचन किया जाएगा
राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में 300 अविवाहित युवक-युवतियों समाज द्वारा बनाए गए प्लेटफार्म परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होगी
6 राज्यों से आने वाले प्रोफेशनल युवक-युवतियों का प्रवेश पंजीयन द्वारा किया जाएगा पंजीयन प्रभारी मधुसूदन बागला ने बताया कि सभी का प्रवेश परिचय पत्र कार्ड जारी होने के बाद ही हो पाएगा विवाहित युवक युवतियों
परिचय सम्मेलन प्रभारी लक्ष्मी नारायण काबरा, संपत माहेश्वरी, प्रमोद डाड ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने हेतु आज बैठक महेश शिक्षा सदन में सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारु कि अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें देवकरण गग्गड, कैलाश कोठारी ,राधेश्याम सोमानी ,राधेश्याम चेचानी प्रहलाद लड्ढा जगदीश सोमानी, ,सत्येंद्र बिरला, सुरेश कचोलिया ओमप्रकाश गटियाणी, सत्यनारायण मूंदड़ा, राजेश बाहेती, रमेश राठी, सत्यनारायण मंन्वडोरा , राजेंद्र भदादा ,महेंद्र काकानी के जी राठी ,प्रदीप पलोड सहित विभिन्न समितियों के 35 प्रभारी व शहर प्रभारी मौजूद थे