Spread the love

*राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय डबोक द्वारा नवनियुक्त राज्यमंत्री गुर्जर का भव्य ऐतिहासिक स्वागत, रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस जनों व शुभचिंतकों ने धीरज गुर्जर जिंदाबाद के नारों से किया स्वागत*
========================

मेवाड़मेवाड़ प्लस राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान मेवाड़ के नेता राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर के मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर स्वागत के लिए चितौड़गढ़, राजसमन्द व उदयपुर सहित पुरे मेवाड़ क्षेत्र से अपने नेता को देखने व स्वागत करने पहुंचे।*
*स्वागत समारोह के आयोजक जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय डबोक द्वारा राज्यमंत्री आदरणीय धीरज जी गुर्जर का माला, साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।*
*राज्यमंत्री गुर्जर का भीलवाड़ा से उदयपुर जाते समय रास्ते में चित्तौड़ मे कमल जी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।*
*मंगलवाड चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने राज्यमंत्री गुर्जर का स्वागत किया गया।*
*राज्यमंत्री गुर्जर पंचदेवला बस स्टैंड वैष्णव सांवरिया होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया..*

*वल्लभनगर विधानसभा मे वासुदेव होटल पर ललित जी के नेतृत्व में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया रास्ते में भीलवाड़ा से डबोक (उदयपुर) तक जगह– जगह राज्यमंत्री जी का स्वागत किया गया।*
*मेवाड़ भर से आए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने राज्यमंत्री गुर्जर के साथ मुलाकात की।।*

*राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय डबोक के महाविद्यालय मे आज धीरज जी गुर्जर के सम्मान समारोह के दौरान विद्यापीठ वाइस चांसलर शिव सिंह , कुल प्रमुख भँवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार हेमशंकर,उदयपुर जिला कॉंग्रेस महासचिव दीपक व्यास, महासचिव सुधीर जोशी, सचिव दिलीप जारोली,पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, मावली यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष रोनक गर्ग, मावली ब्लॉक अध्यक्ष मांगी लाल मेघवाल,महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष रंजीता मेघवाल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश पालीवाल,पूर्व यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष लव पुरोहित,पूर्व यूथ अध्यक्ष निरंजन चौधरी,नगरनिगम पार्षद उदयपुर कालू गुर्जर, आईटी सेल उदयपुर ललित गुर्जर, गणेश लाल गुर्जर राजसमंद,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वल्लभनगर सूरज मल मेनारिया, मावलि सरपंच भूपेंद्र गुर्जर, मनोहर गुर्जर, सरपंच नूरा, पृथ्वी राज् गुर्जर सरपंच, पूर्व उपप्रधान राम लाल जी, उद्योगपति मांगी लाल जी लोढा, तेजराज सरपंच, नटवर गुर्जर पंचायत समिति सदस्य,गोविंद मेघवाल पंचायत समिति सदस्य,चुनी लाल जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच हरीश गुर्जर, सरपंच वल्लभनगर राजकुमार गुर्जर, डबोक सरपंच भगवती पाटीदार,गुर्जर महासभा उदयपुर अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,चित्तौड़गढ़ से कमल जी गुर्जर, मंदसौर मध्यप्रदेश से मोहन गुर्जर युवक कॉंग्रेस प्रदेश सचिव, नीमच युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष भानू गुर्जर, राजसमंद से गणेश गुर्जर,राजसमंद से हरिवललभ जी, सेवा दल अध्यक्ष जग पाल सिंह,देहात कॉंग्रेस महासचिव महेश त्रिपाठी सहित अन्य कई इसी विद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारी व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *