Spread the love

महेश टैलेंट सर्च व केरियर एवं टैलेंट शो 2022 का आयोजन 8 जून को

हैदराबाद की अनुराधा जाजू करेगी मार्गदर्शन विद्यार्थियों का

भीलवाड़ा 7 जून श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से महेश टैलेंट सर्च एवं केरियर सेमिनार तथा महेश टैलेंट शो 2022 आठ जून बुधवार को नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा

सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि महेश टैलेंट सर्च एवं केरियर सेमिनार साय 4 से 5:30 तक जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियों में आयोजित होगा जिसमें 40 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे संयोजक केदार गगरानी एवं प्रोफेशनल फोरम के प्रदीप लाठी ने बताया कि 700 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे सभी भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा श्रेष्ठ 60 प्रतिभागियों को स्मार्ट वॉच गिफ्ट में दी जाएगी बाकी बचे श्रेष्ठ 120 प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे सृजन संस्था की अनुराधा जाजू हैदराबाद से भीलवाड़ा आकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी ,शो में अहमदाबाद के मौलीन पांड्या संचालन करेंगे साय 4 बजे टैलेंट सर्च व कैरियर सेमिनार का शुभारंभ होगा 6 बजे टैलेंट शो आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रिंस एवं प्रिंसेस ऑफ माहेश्वरी , बेस्ट कपल डांस ,बेस्ट सोलो डांस ,बेस्ट ग्रुप डांस के साथ रंगारंग आयोजन होंगे पहली बार बेस्ट कपल 50 से अधिक उम्र वालों का आयोजन में सम्मिलित किया गया है आयोजन समिति में अमित राठी अभिषेक बाहेती, अभिनव गग्गड़ कपिल बाहेती, सुमन बियानी नवरत्न सोनी मुकेश जागेटिया बीसी सोमानी एमडी बाहेती आदि का सहयोग रहा सभी प्रतियोगिता में 700 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है

*टेबल टेनिस के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेलें टेबल टेबल टेनिस के फाइनल मैच संपन्न*

श्याम मूंदड़ा और श्याम बिड़ला की दोहरी जीत*

महेश नवमी महोत्सव में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों का आज मुख्य अतिथि प्रदीप बल्दवा और ओम मालानी, नगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया , सुरेश बिड़ला , केदार गगरानी, संयोजक दिनेश काबरा ,गोपाल नारायणीवाल प्रमोद डाड के सानिध्य में संपन्न हुआ

सीनियर सिंगल का खिताब श्याम मूंदड़ा ने जीता उन्होंने श्याम बिड़ला को हराया , और सीनियर्स डबल में श्याम मूंदड़ा व श्याम बिरला की टीम ने जीत दर्ज की ।अंडर फोर्टीन में इशान सामरिया प्रथम स्थान पर रहे अंडर 20 में इशान और लक्ष्य हुरकट प्रथम स्थान पर रहे
20 प्लस में प्रथम स्थान पर सहदेव नुवाल रहे।

खेल प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि महिला में प्रथम स्थान पर छवि महेश्वरी ने कब्जा किया अंडर 20 में प्रथम स्थान पर ईशान सांवरिया और लक्ष्य हुरकट रहे।
20 प्लस में प्रथम स्थान पर हर्षित राठी व प्रचल झवर की जोड़ी रही
सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर सभा अध्यक्ष ने यह कहा कि समाज को निश्चित रूप से बहुत खुशी होगी कि आने वाले समय में माहेश्वरी समाज से कोई टेबल टेनिस का खिलाड़ी भीलवाड़ा से नेशनल लेवल पर खेलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *