मेवाड़ प्लस समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज रसोई झोटवाड़ा रोड जयपुर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और अजमेर जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी का जन्म दिवस पर 51 किलो का लड्डू केक काट कर मनाया गया।
इस अवसर पर 501 जरूरतमंद लोगो को टोकन वितरण कर भोजन करवाया गया। कांग्रेस प्रवक्ता और जवाहर फाउंडेशन के सुमेर चारण ने बताया कि कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मंडावरा जी ,पृथ्वीराज संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह जी , श्री दिलीप सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री उम्मेद सिंह, श्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे
गौरतलब बात है कि गत पिछले माह 4 मई को जयपुर के हाथोज क्षेत्र में जरूरतमंदों को एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के द्वारा उनके माध्यम से संचालित रसोई स्वाभिमान भोज का उद्घाटन कर आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है अब तक कुल 16000+ लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है