*त्रिपाठी अध्यक्ष निर्वाचित*
मेवाड़ प्लस 12 जून रविवार आज गुर्जर गौड़ समाज सेवा समिति बापू नगर के चुनाव गौतम धाम बापू नगर में शांतिपूर्ण संपन्न हुए । जिसमें राधेश्याम त्रिपाठी ने राधेश्याम व्यास को 24 वोटों से हराकर विजय हासिल की। गौतम धाम बापू नगर के कुल 207 मतदाता थे जिसमें से 172 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राधेश्याम त्रिपाठी को 98 वोट दिए। जबकि राधेश्याम व्यास को 74 प्राप्त हुए । निर्वाचन अधिकारी नंदलाल सुवाल एवं हेमेंद्र शर्मा के सानिध्य में हुए ,वरिष्ठ एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा ने जीत का निर्णय सुनाते हुए त्रिपाठी को 24 मतों से विजय घोषित किया ।विदित रहे कि पूर्व में भोजराज गौतम धाम बापू नगर के अध्यक्ष थे उनके निधन के बाद लक्ष्मी लाल तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष रहे ।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि मैं सबको साथ लेकर गौतम धाम का सर्वांगीण विकास करूंगा बिना भेद पक्षपात के कार्य करूंगा। त्रिपाठी ने इस जीत को समाज के हर व्यक्ति की जीत बताया इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जन वरिष्ठ जनों एवं युवा साथियों ने त्रिपाठी को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाइयां दी
