* मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रेडवास यूथ कांग्रेस के इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण जाट ने बताया कि प्रधान नीरज जी गुर्जर ने आज ढोकलियां, भीलों का झोपड़ा, कीरो का झोपड़ा, रेडवास, जीत्या नोहरा, गुवारड़ी, लखमनियास, खेरुणा, सातोला का खेड़ा, बनकाखेड़ा सहित कई विभिन्न गावों में दौरा कर बैठको व रसोइयों में भाग लिया।*
*प्रधान गुर्जर के साथ सरपंच तेज सिंह, सरपंच चंद्रा जी गाडरी, पूर्व सरपंच कैलाश सेन, पूर्व सरपंच धीरज सिंह, नानू जी दोवनी, हरलाल जी , पूर्व सरपंच मोहन जी शर्मा, उगमा जी गोठड़ा, ईश्वर जाट, रामलाल जी, राजू जी सेन, सोनू किर सहित कई गणमान्य लोग व टीम धीरज गुर्जर के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।*