Spread the love

 

मेवाड़ प्लस पारोली। कस्बे के शिव सागर मार्ग स्थित बालाजी गौशाला में “एक शाम गौ माता के नाम” विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। गणपति वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या भोर होने तक चली। भजन संध्या कार्यक्रम में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भजन संध्या में गो माता की महिमा तथा गौ सेवा जागृति को लेकर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा गौ माता भजन सम्राट डॉक्टर ओम मुंडेल ने इण दुनिया में गौ माता ने भगवान कहि जे– तथा गौ माता की सेवा करले थारी होवेली नावड़ी पार – – – सरीखे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। भजन संध्या मे गायक कलाकार डॉक्टर मुंडेल व प्रधान नीरज जी गुर्जर के गोदान के आह्वान पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुस्लिम भाइयों ने भी गौ सेवा हेतु बढ़-चढ़कर दान राशि भेट की तथा बोले जो कुछ मिला गौ माता की सेवा से मिला अब इन्ही को अर्पण। भजन संध्या में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा है कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है, जो गौ सेवा करता है वह सुखी जीवन व्यतीत करता है। गौ सेवा से ही मनुष्य मृत्यु लोक में वैतरणी नदी पार कर पाता है। वही प्रधान नीरज जी गुर्जर ने कहा की गौशाला में किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो उसे हर संभव पूरी करने का भरोसा दिलाया है तथा स्वयं की ओर से भी बतौर सहायता के रूप में बालाजी गौशाला में राशी भेट की गई । भजन संध्या में मंत्री गुर्जर ने गौ सेवा हेतु लोगों को आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर तथा भजन सम्राट ओम मुंडेल के आह्वान पर गोदान हेतु झोली फैलाई गई जिसमें 5 लाख से अधिक की राशि एकत्रित हुई है। भजन संध्या में राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर, प्रधान नीरज जी गुर्जर, तहसीलदार राम सिंह गुर्जर ,थाना अधिकारी सरवर खा, पारोली नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद संचेती, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत, किसान कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भीम सिंह मेड़तिया, सरपंच गणेश आचार्य,सत्यनारायण तिवारी ढोकलिया, बिशनिया सरपंच सांवरा धाकड़, सरपंच संजय जाट आदि जने मौजूद थे । सभी अतिथियों का बालाजी गौशाला के बन्ना लाल धाकड़, रमेश धाकड़, दिनेश सुथार ,रामलाल धाकड,जगदीश रेगर आदि पदाधिकारियों ने दुपट्टा ,माला और साफा पहनाकर बहुमान किया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *