नगर पालिका अभियान में विधायक मेघवाल ने 97 पट्टों का किया वितरण
शाहपुरा/ भीलवाड़ा
नगर पालिका शाहपुरा की ओर से गुरूवार को उदयभान गेट के बाहर पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में वार्ड नंबर 29 क्षेत्र के 97 पट्टे वितरित किए गए।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने विधायक का साफा बंधवा कर स्वागत किया। सोनी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पालिका द्वारा वितरित किये गये पट्टो की जानकारी दी।
इस मौके पर विधायक मेघवाल ने कहा कि अभियान का ज्यादा से ज्यादा लाभ नागरिकों को मिले, ऐसा पालिका को कार्ययोजना बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पट्टे से लोगों की आधी समस्या समाप्त हो जाती है।
इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़, नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, पार्षद मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह, ललिता कहार, राजू खटीक, योगेश पारीक, भगवती प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार छिपा, इशाक खां, राजेश सोलंकी, लाला नायक, देवीलाल रेगर, पूजा कोली, दुर्गा लाल कहार, छीतर कहार, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र गगरानी, व पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।