Spread the love

चारभुजा नाथ के मल्टीकलर बुकलेट का किया विमोचन

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 3 जुलाई श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से 6 पेज की मल्टी कलर बहुउद्देशीय मीनी बुकलेट फोल्डर का विधिवत विमोचन श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के निज मंदिर में किया गया

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वरिष्ठ पंच हरका राम तोषनीवाल, देवकरण गग्गड, महेश सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, बंशीलाल सोडानी के सानिध्य में ए-4 साइज के मिनी बुकलेट का चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ चारभुजा नाथ के चरणों में समर्पित की गई *बुकलेट में चारभुजा नाथ मंदिर का इतिहास, धार्मिक महत्व, वास्तु कला एवं मंदिर सोने चांदी से बनी पोशाके एवं वर्ष भर में 23 विशेष आयोजनों का उल्लेख पूजा एवं आरती के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आरतीभोग छप्पन भोग की विस्तृत जानकारी समाहित की* गई है इस अवसर पर सत्यनारायण डाड, प्रहलाद अजमेरा , एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया, लादू लाल सोमानी ,ओम मालू प्रहलाद हिंगड़,शांतिलाल डाड, गोपाल राठी उपस्थित थे ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतर मल डाड के सानिध्य में श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बुकलेट का चारभुजा नाथ के जयघोष के बीच बुकलेट का वितरण किया गया जो समाज के सभी पदाधिकारियों तक निशुल्क भेजी जाएगी इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी, सुनील सोमानी , वरिष्ठ पंच राजेश पटवारी,सत्यनारायण सोमानी, बद्रीलाल डाड ,रामपाल लाटी अनिल झवर, प्रमोद डाड कैलाश मारोठिया, सहित धड़ा प्रमुख ,सभी ट्रस्टी गण ,समाज के वरिष्ठ जन आदि उपस्थित थे

*चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ाई*

श्री माहेश्वरी समाज श्री श्री चारभुजा नाथ मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में कैलाश बाहेती ,रमेश बाहेती परिवार की ओर से आज ध्वजा का अर्पण चारभुजा नाथ को किया गया उसके बाद ध्वजा को परिक्रमा में घुमा कर उसे शिखर पर ले जाकर फहराया गया अंत में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *