Spread the love

*
=

मेवाड़ प्लस राज्य सरकार की “प्रशासन शहरों के संग” जनकल्याण योजना के तहत नगर पालिका भीलवाड़ा द्वारा आयोजित उप नगर पुर में पट्टा वितरण अभियान शिविर का उद्वघाटन आदरणीय राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया।*
*राज्यमंत्री गुर्जर का नगर पालिका व पुर वासियों द्वारा साफा और माला पहनाकर ढोल नगाड़े, पटाखों के साथ भव्य स्वागत किया गया।*
*इस दौरान राज्य मंत्री गुर्जर ने बताया कि पट्टा वितरण राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना है,इस अभियान को नगर पालिका गंभीरता से लें और पात्र परिवार को शत प्रतिशत पट्टा उपलब्ध कराएं साथ ही इस अभियान मे लगाये गए कर्मचारी अभियान मे कोताही नही बरते और सम्बंधित अधिकरी आमजन की हरसंभव मदद कर इस अभियान को सफल बनायें।*
*माननीय मंत्री महोदय ने शिविर में आए दिव्यांग युसुफ भाई को हाथो हाथ इलेक्ट्रिक स्कूटी दिलानी की घोषणा सहित आमजन की समस्याओं को सुनकर मोके पर सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।*

*इस अवसर पर उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय , जी.पी खटीक, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन चौधरी , मनोज पालीवाल, पार्षद सुशीला सालवी, दीपक व्यास , योगेश सोनी, नगर पालिका से अखिराम जी, महात्मा जी सहित जिला व शहर पदाधिकारी, पालिका अधिकारी व कर्मचारी, पार्षद गण, कार्यकर्ता और काफी संख्या मे आमजन उपस्थित रहें।*

*तेजमल सैनी (मीडिया प्रभारी)*
*टीम धीरज गुर्जर राजस्थान* 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *