*एटीडीसी पर हुआ द्वितीय निःशुल्क दंतरोग चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*118 रोगियों को दिया निशुल्क जांच एवं परामर्श ।*
*भीलवाड़ा 30 जुलाई । आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर भीलवाडा एव पेसिफिक डेंटल कॉलेज एव रिसर्च सेंटर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क दंत चिकित्सा एव जांच परामर्श शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा द्वारा श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व. श्री छगन लाल जी गोखरू की पुण्य स्मृति में किया गया ।*
*अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली,प्रायोजक शांति लाल, पंकज कुमार गोखरू, टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा, राष्ट्रीय कोर कमिटि सदस्य गौतम दुगड़, तेयुप मंत्री राजू कर्णावट एवं एटीडीसी प्रभारी अमित मेहता ने दीप प्रव्वजलन कर किया ।*
*शिविर प्रभारी अमित महता ने बताया कि आचार्य तुलसी डेंटल केयर की डॉ सोनाली चौधरी एव पेसेफिक कॉलेज के डॉ संदीप जैन के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने 118 रोगियों का चिकित्सा उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया । साथ ही निःशुल्क ब्लड शुगर की जांच भी की गई और प्रत्येक रोगी को कोलगेट डेंटल पेस्ट, एव कोलगेट टूथब्रश का वितरण किया गया ।*
*एटीडीसी प्रभारी अशोक बुरड़ ने बताया कि शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा दांतो को निकालना, दातों में छेद को भरना, दातों की सफाई करना, दांत एव मुख संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया गया । शिविर का समापन आचार्य महाश्रमण चातुर्मास समिति भीलवाडा के पूर्व महामंत्री निर्मल गौखरू के आतिथ्य मे पैसिफिक कॉलेज उदयपुर से आई डॉक्टरों की टीम का उपरना पहना कर स्वागत किया गया ।*
*इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया एव मंत्री राजू कर्णावट के नेतृत्व में ATDC प्रभारी अमित महता, अशोक बुरड़, सहयोगी विनीत रांका, संदीप दुगड़, उपाध्यक्ष प्रदीप आंचलिया, सुमित नाहर, कोषाध्यक्ष सुरेश चोरडिया, सह मंत्री मनोज दक, आनंदराज सिंघवी, संगठन मंत्री दिनेश रांका, राहुल बापना, राजेश खाब्या, जितेंद्र आंचलिया, पीयूष रांका, अनुराग नैनावटी, सहित कई कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा ।*