मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा ने वंडर उदयपुर हराया भीलवाड़ा | भीलवाड़ा क्रिकेट एकेडमी ने उदयपुर के शिकारबाड़ी मैदान पर खेली अंडर-19 तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में वंडर एकेडमी से
उदयपुर को 1 विकेट हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की। कोच त्रिलोकचंद ने बताया
कि वंडर एकेडमी ने 50 ओवर में 226 रन बनाए। दर्शन जैन ने 51 रन का सहयोग दिया। अंश चतुर्वेदी ने 3 विकेट, शिवम ओझा एवं मोहम्मद अयान ने
भीलवाड़ा एकेडमी
दो-दो विकेट लिए । जवाब में 45 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर रन बनाकर मैच को जीता, जिसमें सर्वाधिक रन जयवर्धनसिंह गहलोत के 60 रन थे। नकुल शर्मा ने 3 विकेट, थार एवं हर्षित ने दो-दो विकेट लिए । 5 से