विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 6 अगस्त शनिवार विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है ,जिसके तहत दिनांक 5 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षिका नीता रावत ने आंगनवाड़ी केंद्र नील गर मोहल्ला वार्ड नंबर 3, खटीक बस्ती वार्ड नंबर 4, बैरवा बस्ती वार्ड नंबर 22, पुर पहुंचकर स्तनपान सप्ताह मनाया। शिक्षिका नीता रावत ने बताया कि इस वर्ष स्तनपान की थीम “स्तनपान के लिए कदम बढ़ाए ,शिक्षित करें और समर्थन करें”है। शिक्षिका नीता रावत ने बताया कि प्रसव के 1 घंटे के अंदर नवजात शिशु के मुंह में मां का स्तन देना चाहिए। मां का प्रथम पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलेस्ट्रम कहते हैं जो ,बच्चे के जन्म के चार-पांच दिन तक ही उत्पन्न होता है उसमें विटामिंस रोग प्रतिरोधक तत्व ,पोषक तत्व एवं ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो नवजात शिशु के बेहतर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है। मां का दूध सुपाच्य होता है इसमें लेक्टोफार्मिन नामक तत्व होता है जो नवजात शिशु की आंतों के संक्रमण के खतरे को कम करता है । हर नवजात को 6 माह तक मां का दूध पिलाना चाहिए उसके बाद डेढ़ से 2 वर्ष तक पूरक स्तनपान कराया जा सकता है
“स्तनपान ही अमृत पान है
वह पहला मां का दूध गाढ़ा जीवन को जरूरी है
बचपन से बुढ़ापे तक रक्षा करता जो पूरी है
इससे ही सुरक्षित बच्चे की जान है ”
का गायन भी करवाया गया ।