*उज्जैन के ढोल ताशा और डमरू की झनकार के साथ आरंभ होगी कवाड़ यात्रा*
जय भोले विशाल कवाड़ यात्रा कल प्रातः – 8:15 बजे नर्मदेश्वर महादेव लेबर कॉलोनी से हरणी महादेव के लिए रवाना होगी।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट और श्री ओम नाराणीवाल (पूर्व सभापति न.प.भी) एवं संतो द्वारा हरि झण्डी दिखाकर कवाड़ यात्रा का आरंभ किया जाएगा। यात्रा का आकर्षण श्री भस्मरमैया भक्त मंड़ल और दिल्ली की भोले की बारात रहेगी। विद्धवान पंडितों की उपस्थिति में कवाड़ का पूजन अर्चन कर गंगाजल भरा जाएगा। सभी 501 कावड़ियों द्वारा हरणी महादेव का गंगाजल से जलाभिषेक किया जाएगा। पार्षद जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कवाड़ यात्रा पांसल चौराया, गंगापुर चौराया, रेलवे क्रोसिंग,सिटी कंट्रोल रूम, गोल प्याऊ चौराया, नगर परिषद के रास्ते अरिहंत हॉस्पिटल होते हुए हरणी महादेव जाएगी।
