लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा 8 अगस्त। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोमवार प्रातः जिले के मांडल कस्बे में तालाब की पाल से प्रारंभ हुई विशाल कावड़ यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान जाट पैदल यात्रा करते हुए कावड़ यात्रियों के साथ हरनी महादेव पहुंचे। राजस्व मंत्री श्री जाट ने विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच हरणी महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
कावड़ यात्रा मांडल तालाब की पाल भूतेश्वर महादेव से शुरू होकर जाटो का मोहल्ला , बड़े मंदिर , सदर बाजार , नीलकंठ महादेव , बस स्टैंड से मांडल तिराहा , भदालीखेड़ा चौराहा, देव नारायण मंदिर , आरजिया चौराहे से आरजिया ग्राम होते तेजाजी चौक, गोविंदपुरा चौराहा , पालड़ी हनुमान मंदिर , टँकी के बालाजी , छोटी पुलिया, गायत्री आश्रम रोड़, मजदूर चौराहा, नेहरू गार्डन होते रोडवेज बस स्टैंड, सूचना केंद्र से हनुमान मंदिर होते गोल प्याऊ चौराया, संकट मोचन हनुमान मंदिर से नगर परिषद रोड़, हेमू कालाणी सर्कल से बडला चौराया, श्रंग ऋषि सर्कल से तेज सिंह सर्कल होते हरणी शिव मंदिर से हरणी कला होते हुए हरणी महादेव यात्रा सम्पन्न हुई ।