संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा. दस्तक संस्था 14 अगस्त को अमृत महोत्सव मनाने के लिए स्टेशन चोराहा से सूचना केंद्र चोराहा तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। कर्नाटक राज्यपाल OSD शंकर जी गुर्जर , महेश शिक्षा सदन के सचिव ऐडवोकेट राजेन्द्र जी कचोलिया, lions club International प्रांतपाल दिलीप तोषनिवाल, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सुमित यादव , ने दस्तक संस्था के कार्यक्रम रंग दे बसंती का पोस्टर विमोचन किया । संस्था के कुणाल ओझा ने बताया कि पंकज जैन,शरद शुक्ला, राजकुमार खटीक, तिलकराज खटीक, लोकेश बसिटा,दीपक पुरोहित , राहुल वर्मा, सतवीर सिंह , अंशुल बंसल ,नरेंद्र गूज्जर, उपस्थित थे । इसी तरह राजेन्द्र मार्ग स्कूल ,महेश शिक्षा सदन में भी तिरंगा यात्रा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पंकज जैन, धर्मवीर कानावत, नरेश विश्नोई, शरद शुक्ला, नरेंद्र गुर्जर, दीपक पुरोहित ,उदयलाल बोराना, अजय खोईवाल, धर्मेंद्र तिवाड़ी, सत्यवीरसिंह, रामदेव, मयंक वैष्णव, पंकज प्रजापत,राजकुमार खटीक, नारायण गुर्जर सदस्य उपस्थित थे।
