ओबीसी आरक्षण विसंगतियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा दुर्गेश पानेरी आज दिनांक 08.08.2022 को ओ.बी.सी. आरक्षण में विसंगतियों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन देकर कार्मिक विभाग राजस्थानद्वारा दिनांक 17.04.2018 को भूतपूर्व सैनिक आरक्षण अधिनियम 1988 में परिवर्तन कर लागू की गई। नई अधिसूचना से ओबीसी वर्ग के पुरूष की अधिकतर सीट भूतपूर्व सैनिकांे के आवंटन का विरोध कर पूर्व स्थिति को लागू करने की मांग की गई।
आज दोपहर 12 बजे ओबीसी वर्ग के युवा मुखर्जी उद्यान में एकत्रित हाकर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि पूर्व में 17.04.2018 को जारी की गई अधिसूचना के कारण पूर्व सैनिकों 12.5 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर दिया। पूर्व सैनिकों का आरक्षण खत्म होेने के कारण ओबीसी पुरूष वर्ग को ओबीसी आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है क्योकि पूर्व सैनिकों में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग से ही आते है।
आज के नवयुवक जो कि 2-3 वर्ष से मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है लेकिन ओबीसी पुरूष वर्ग की सीटांे को पूर्व सैनिक द्वारा भर दी जाती है। वर्ष 2019 में राजस्थान पुलिस जिला भीलवाड़ा के 39 पद ओबीसी पुरूष के लिए आरक्षित थे लेकिन 37 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति हुई व बाकी 2 पदों पर खिलाड़ी कोटे में नियुक्ति दे दी गई। इस प्रकार जो नवयुवक 2-3 वर्षों से तैयारी कर रहे थे, पूर्व सैनिकों से ज्यादा नम्बर आने पर भी उनका सलेक्शन नहीं हुआ। इस प्रकार ओबीसी पुरूष वर्ग विशेषकर युवा प्रतिभागियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
चौधरी ने मांग की है कि 17.04.2018 के बाद अब तक हुए नुकसान की भरपाई सरकार छाया पद सृजित कर करंे।
इस दौरान पृथ्वीराज तेली, जगदीश जाट, जगराज जाट, जगराज जाट, उदयसिंह चौधरी, लादूलाल गुर्जर (एडवोकेट), ओमप्रकाश तेली (एडवोकेट), राजकुमार माली (एडवोकेट), राजू जाट (बरन), आदेश नेहरा, गोपाल जाट, चन्द्रवीर भण्डारी, सुरेन्द्र जाट, सत्तु धाकड़, टीना जाट, पप्पु गुर्जर, विजेन्द्र सिंह, राजाराम सुथार, अजय चौधरी, मुकेश धाकड़, टीना जाट, चन्नु कीर, मनफुल जाट, पूरण जाट, सावर धाकड़, राजेश चौधरी सहित सैकड़ांे युवा उपस्थित थे।
राजेश चौधरी
मो. 98298 76611