संवाददाता- लोकेश तिवारी
देश भर में आयोजित हो रहा आजादी का अमृत महोत्सव भीलवाड़ा में भी सनातन सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में संत महात्माओं की अगुवाई में मनाया जायेगा। इसके तहत भीलवाड़ा शहर में 13 अगस्त शनिवार को हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज की प्रेरणा से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इसमें 108 मीटर लम्बे तिरंगे की यात्रा भीलवाड़ा के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी।
महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 10 अगस्त बुधवार रात्रि 8.30 बजे हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर परिसर भीलवाड़ा में वृहद बैठक रखी गयी है। इस बैठक में तिरंगा यात्रा की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। तिरंगा यात्रा में भीलवाड़ा के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान, एवं आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बैठक में जिम्मेदारी दी जायेगी। महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने भीलवाड़ा शहर के वाशिंदों से आव्हान किया है कि वो अपनी स्वप्रेरणा से अपने परिजनों एवं साथियों सहित इसमें पधार कर आयोजन व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग करें।