संवाददाता- लोकेश तिवारी
आज दिनांक १० अगस्त को हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में समाज व विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन्होंने 13 अगस्त प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए बैठक हुई ।
सनातन सेवा समिति के सचिव महेश नवहाल ने जानकारी देते हुए बताया की संतों के नेतृत्व में 108 मीटर के तिरंगे को लेकर ये यात्रा हरिशेवा उदासीन आश्रम से हरिशेवा सर्कल , श्री गेस्ट हाउस , राम स्नेही चिकित्सालय होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर , सत्यनारायण मंदिर , बड़ा मंदिर , बावड़ी के बालाजी , नेताजी सुभाष मार्केट से गोल प्याऊ चौराहा , अम्बेडकर सर्कल , झूलेलाल चौक , प्रताप टाकीज वीर सावरकर चौक से होते हुए पुनः हरिशेवा आश्रम पहुँचकर विश्राम लेगी । अंत में प्रसाद वितरण होगा ।