स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर M. G. Byas ने किया दस्तक संस्था के कार्यक्रम रंग दे बसंती के पोस्टर का विमोचन ।
भीलवाड़ा. दस्तक संस्था आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 14 अगस्त को अमृत महोत्सव मनाने के लिए स्टेशन चोराहा से सूचना केंद्र चोराहा तक तिरंगा यात्रा निकाल कर , सुचना केंद्र पर अमृत महोत्सव का आयोजन कर ने जा रही है । कार्यक्रम के प्रचार ऐवम पोस्टर विमोचन हेतु आज दस्तक संस्था ने स्टेट बैंक आँफ इंडिया में रीजनल ऑफ़िस भीलवाड़ा में बैंक के रीजनल मेनेजर M. G. Byas के द्वारा दस्तक संस्था के कार्यक्रम रंग दे बसंती का पोस्टर विमोचन करवाया । संस्था के कुणाल ओझा ने बताया कि पंकज जैन,शरद शुक्ला, नरेश विश्नोई ,अशोक विश्नोई, दीपक पुरोहित, लोकेश बसिटा,दीपक शर्मा , रोशन साल्वी,नरेंद्र गुर्जर , रामदेव , अनिल धाकड, लोकेश खोईवाल आदि उपस्थित थे ।