Spread the love

:-ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आज आठवां दिन. आठवें दिन आज तीन मैच हुए. दो मैच दिन में व एक मैच रात में हुआ. माननीय न्यायाधी पति फरजंद अली साहब ने आज मोदी ग्राउंड पर पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया .पहला मैच महर्षि अग्निवेश लाइन व महर्षि आर्यभट्ट 11 में हुआ महर्षि अग्निवेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन सात विकेट पर बनाएं रनों का पीछा करते हुए महर्षि आर्यभट्ट इलेवन ने 107 रन चार विकेट पर 13 ओवर में बनाए .महर्षि आर्यभट्ट छह विकेट से जीती .मैन ऑफ द मैच मोहित पुरोहित रहे. हेमेंद्र सुखवाल 36, बालमुकंद 33, आशीष ,प्रह्लाद और मोहित ने दो-दो विकेट लिए. दूसरा मैच महर्षि चाणक्य वर्सेस महर्षि भृगु योद्धा के बीच हुआ .महर्षि चाणक्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन9 विकेट पर बनाएं. रनों का पीछा करते हुए 112 रन सात विकेट पर 14. 3 ओवर में बनाएं. भृगु योद्धा 3 विकेट से जीती. मैन ऑफ द मैच गजल शर्मा (70 रन 3 विकेट) रहे .महेश 44 आर्यन 24 रन महेश चार विकेट लिए तीसरा मैच महर्षि कौटिल्य महर्षि अगस्त रॉयल के बीच हुआ . महर्षि कौटिल्य टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन आठ विकेट पर बनाएं.. कल देर रात मैच महर्षि विश्वामित्र वर्सेस महर्षि चाणक्य चैलेंजर के बीच हुआ. महर्षि विश्वामित्र पहले खेलते हुए 102 रन 10 विकेट पर बनाएं .महर्षि चाणक्य चैलेंज मात्र 32 रन 10 विकेट पर बना पाई. महर्षि विश्वामित्र 10 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच कुमारमंगलम रहे. आयोजन समिति के सदस्य हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा ने स्वागत सम्मान किया. कार्यक्रम में अतिथि माननीय न्यायधी पति महोदय फरजंद अली साहब, अतिरिक्त सेशन जज साहब राज्यपाल सिंह जी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि बाला ,न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित जी व्यास ,उद्योग पति एवं समाजसेवी विश्वेश्वर तिवारी डीएसपी राहुल जोशी.. अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुजीत शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा डॉ विनोद गौतम, डॉक्टर डॉ अरुणा पंचारिया, सर्व ब्राह्मण महिला महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधा शर्मा उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *