Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

भीलवाड़ा, दस्तक संस्था द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 14 अगस्त को अमृत महोत्सव मनाने के लिए स्टेशन चोराहा से सूचना केंद्र चोराहा तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे हजारो की संख्या में नौजवान एवं विभिन्न संस्थाओ से जुड़े हुए छात्र- छात्राए उपस्थित रहे । जिला कलेक्टर आशीष मोदी, ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ,जिला एवं सत्र न्यायलय न्यायाधीश विकास खण्डेलवाल,cjm आशीष बिज़रनिया, महोदय,acjm रूपेन्द्र चौहान ,एसबीबीजे बैंक के महाप्रबन्धक एम जी व्यास ,बार कॉंसिल ऑफ़ इंडिया के को चेयरमैन सुरेश श्रीमाल,डीएसपी नरेंद्र दायमा,रामचंद्र चोधरी,शहर कोतवाल मुकेश वर्मा,एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया,हेमेंद्र शर्मा इत्यादि ने झंडा दिखाकर विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया ।

तिरंगा यात्रा के पश्चात सुचना केंद्र पर अमृत महोत्सव का आयोजन के तहत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, संचालन दस्तक संस्था के कुणाल ओझा ने किया तथा देशभक्ति से सराबोर गायन कार्यक्रम संस्था के ही पंकज जैन द्वारा किया गया |कार्यक्रम के दौरान माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण रहा |
संस्था के कुणाल ओझा एवं नरेश विश्नोई ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अपने सभी साथियो को दिया एवं तिरंगा यात्रा में पधारें सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य पंकज जैन,शरद शुक्ला, नरेश विश्नोई ,अशोक विश्नोई, दीपक पुरोहित, लोकेश बसिटा,दीपक शर्मा , नेकिराज चौधरी, अंशुल बंसल ,नरेंद्र गुर्जर , रामदेव , अनिल धाकड, लोकेश खोईवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *