*_दुधाधारी गोपाल मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी व नंद महोत्सव पर होगा भव्य उत्सव*_*
कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सांगानेरी गेट भीलवाड़ा में स्तिथ श्री दुधाधारी गोपाल मंदिर में निंबार्क परंपरा अनुसार कृष्ण जन्म व नंद महोत्सव का भव्य उत्सव मनाया जाएगा वृंदावन के कलाकारों द्वारा यहा श्रावण तीज से ही ठाकुर जी के झूला झांकी सजाई जाती है जहां फूलो से विशेष श्रृंगार होता है आचार्य पंडित कल्याण राय जी ने बताया की इस जन्माष्टमी पर वृंदावन से मोगरा ,कमल पुष्प ,श्वेत गुलाब ,लाल गुलाब व तुलसी के द्वारा ठाकुर जी का विशेष फूल बंगला श्रृंगार होगा जन्माष्टमी में रात्रि 12:00 बजे ठाकुर जी की आरती ,अभिषेक विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा संपन्न होगा अगले शनिवार को दिन में 3 बजे से 6:00 बजे तक नंद उत्सव बधाई गान होगा जिसमे पंडित गौरीशंकर शास्त्री व व्यास म्यूजिक ग्रुप द्वार बधाई गान होगा माखन मटकी फोड़ लीला, मलखंब लीला मंदिर के ग्वाल बाल मंडली द्वारा संपन्न होगी इस पुनीत जन्मोत्सव में भक्त जन पधारकर ठाकुर जी के जन्मोत्सव का लाभ प्राप्त करे राधे राधे