त्रिवैणी संगम मे भोलेनाथ ने किया जल अभिषेक
मंगलवार रात्रि से बुधवार शाम को मन्दिर परिसर डूबा पानी मे
त्रिवैणी पानी का गेज 5 मीटर 90 सेन्टीमीटर से हुआ
मेवाड़ प्लस प्रमोद गर्ग बीगोद कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश का दौर आज सुबह से थम सा गया आसमान में बादल आच्छाचित हुए लेकर बरसे नही। जोजवा – भानकाखेडा की पुलिया सुबह करीब 3 फीट पानी से मार्ग हुआ अवरुद्ध लोग हुए परेशान वही।दिन को भानकाखेडा की पुलिया उतरा पानी आवागमन शुरू हुआ। गंभीरी बांध के आठ गेट खुलने से मंगलवार रात्रि 8 बजे से त्रिवैणी संगम मे बुधवार शाम को 7 बजे तक मन्दिर मे करीब 6 फीट आया पानी भोलेनाथ ने स्वयं किया अभिषेक परिसर में चारो तरफ पानी हो गया। मन्दिर परिसर में लगी फूल, मालाये, खाने, पीने, चाय थडी वालो ने अस्थायी दुकानों सुरक्षित स्थान पर लगाना उचित समझा। बुधवार को सुबह त्रिवैणी संगम का गेज 5 मीटर 90 सैन्टीमीटर था जो बढने संभावना व्यक्त की जा रही। साथ ही जोजवा के भानकाखेडा मार्ग की पुलिया 4 फीट पानी आया जिससे मार्ग हूआ अवरुद्ध आमजन, दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहनों वाले परेशान नजर आए। (फोटो कैप्शन- त्रिवैणी संगम भोलेनाथ मन्दिर आया पानी का दृश्य) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग