मेवाड़ प्लस तेजमल सैनी आज मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदरणीय धीरज जी गुर्जर द्वारा जिला बास्केटबाल संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में 72 वीं जूनियर स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप 2022 का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। संघ के प्रवक्ता रणजीत खोईवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य बीज निगम अध्यक्ष व राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर , अध्यक्षता समाजसेवी जगदीश मानसिहंका और विशिष्ट अथिति राजस्थान बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौर , राजस्थान बास्केटबाल संघ के चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत समाजसेवी नंदकिशोर बैरवा उपस्थित थे।*
*अथितियो का स्वागत आयोजक सचिव प्यारेलाल खोईवाल व् अध्यक्ष अजय भंडारी ने मेवाड़ी पगड़ी और केसरिया दुपट्टा पहना कर किया। राज्य बीज निगम अध्यक्ष व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने आयोजन सचिव प्यारेलाल खोईवाल को पगड़ी और केसरिया दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की पानी से नहाने वाला केवल लिबास बदलटा है , पसीने से नहाने वाला इतिहास बदलता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गुर्जर ने राजस्थान बास्केटबाल संघ व् जिला बास्केटबाल संघ के झंडो का ध्वजारोहण किया और खिलाडियों को शपथ ग्रहण करवाया गया। उदघाटन मैच भीलवाड़ा और टोंक के मध्य खेला गया जिसमे अथितियो द्वारा खिलाडियों का परिचय लिया गया | आयोजन टीम में गुनवंत सिंह ,शिव खोईवाल , शिव बैरवा , जसवंत खोईवाल , महिपाल सिंह , सिद्धार्ट सिंघवी , अभी जैन , राहुल जायसवाल,लोकेश खोईवाल ने अथितियो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।*
