भीलवाड़ा,अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा शाखा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर साधना मंदिर स्कूल के शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 41 विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं चेतना जागेटिया, नीलम दरगड़ व रेणु कोगटा के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित जनों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर दिया !
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी ने बताया कि इस वर्ष अब तक भीलवाड़ा जिले की विभिन्न सरकारी एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाली निजी स्कूलों व संस्थाओं के कुल 530 विधार्थियों को पुरस्कृत किया जा चुका है तथा वर्ष पर्यन्त यह गतिविधियां नियमित रूप से जारी रहेगी !
प्रतिभा सम्मान समारोह को साधना मंदिर स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक किशन सिंह ढाबरिया एवं रामप्रकाश टेलर ने भी सम्बोधित किया तथा इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने बच्चों के विशेष अनुरोध पर अपने गीतों से सभी को आनन्दित कर दिया। कार्यक्रम में सभी का आभार प्रधानाध्यापिका अनिता वर्मा ने व्यक्त किया।