Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

130 माहेश्वरी प्रोफेशनल प्रतिभाओं का माहेश्वरी गौरव सम्मान से किया सम्मानित

विद्यार्थियों के टैलेंट एवं काबिलियत को नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आगे बढ़ाया जा सकता है -सोनी

श्री श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा पिछले एक वर्ष में विभिन्न प्रोफ़ेशनल परीक्षाओ में उत्तीर्ण हुए 130 से ज्यादा विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।

फ़ोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाठी फोरम के सचिव सुनील सोमानी के अनुसार कार्यक्रम में 45 विद्यार्थियों ने सीए की परिक्षा पास की । 6 विद्यार्थियों ने जेईई मेन परिक्षा मैं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की, 5 विद्यार्थियों ने आईआईएम एमबीए की परीक्षा पास की । 2 ने सीएमए एवं 2 ने सीएस की परीक्षा पास की! एक ने एमबीबीएस की परीक्षा पास की !
कक्षा 10 और 12 में 95% अंक से ऊपर प्राप्त करने वाले 28 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में ऑल इंडिया रैंक आने वाले 4 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ! माहेश्वरी गौरव सम्मान में पहली बार विद्यार्थियों के साथ खेलकूद में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी माहेश्वरी समाज मंच पर सम्मानित किया गया ।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नगर माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के पूर्व सभापति, संगम इंडिया ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया इस अवसर पर सोनी ने बताया कि आने वाले समय में बहुत बदलाव होना है! युवाओं को उस हिसाब से तैयार होने की जरूरत है! समाज में युवाओं के टैलेंट की कोई कमी नहीं है उनके अभिभावकों को समझने की जरूरत है कि उन में कितनी काबिलियत हैं, और कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम आगे बढ़ सकते हैं ! कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष दीनदयाल मारू, मंत्री देवेंद्र सोमानी, प्रदेश मंत्री सत्येंद्र बिरला,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया,
नगर अध्यक्ष केदारमल जागेटिया मंत्री अतुल राठी ,काशीपूरी अध्यक्ष एवं अ. भा. माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य अशोक बाहेती, महेश बचत से दिनेश काबरा शांति लाल डाड, रक्तदान प्रभारी तरुण सोमानी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में म्यूजिकल नाइट एक शाम शहीदों के नाम देश भक्ति गीत आदि की मनीष सोनी द्वारा प्रस्तुति दी गई ! कार्यक्रम में शुभम कोल ग्रुप का सहयोग रहा!
कार्यक्रम के मंच संचालन एवं प्रोफेशनल फोरम के संरक्षक जगदीश कोगटा का रहा उन्होंने माहेश्वरी समाज के सभी प्रोफेशनल कोर्सेज की स्कॉलरशिप के बारे में सभी को जानकारी दी ! कार्यक्रम में प्रोफेशनल फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश देवपुरा, उपाध्यक्ष सुधा चांडक संयुक्त सचिव ललित पोरवाल, सदस्य सीएमए अभिषेक बाहेती, सीए नवनीत तोतला कनुप्रिया बंग, साक्षी आगाल, कपिल बाहेती का सहयोग रहा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *