*जहाजपुर प्रधान माता सीता देवी ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*आज जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोदा के ग्राम खारीया का झोपड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जहाजपुर प्रधान माता सीता देवी का सभी ग्राम वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ भव्य स्वागत किया गया*
*प्रधान जी के साथ देवेन्द्र सिंह आमल्दा ,बाबूलाल जी मीणा बेई सरपंच ,भैरुलाल जोशी युवा कांग्रेस महासचिव ,लालाराम बलाई पुर्व सरपंच बिलेटा ,पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण जी एवं आयोजन समिति के रमेश कुमार मीणा सहित सभी सरपंच गण,CR, व DR सहित सभी जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी, ग्रामीण व टीम धीरज गुर्जर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।*