वेलफेयर सोसायटी सेक्टर नंबर 3 द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 75 वा स्वाधीनता दिवस पर सरदार पटेल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित हुए 25 छात्र छात्राओं को भामाशाह श्री वासुदेव जी पलावत द्वारा प्रत्येक को ₹500 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र की पार्षदा श्रीमती संतोष कंवर वह सरदारवेलफेयर सोसाइटी के श्री मुकेश नारायणी वाल गजेंद्र सिंह जी राजेंद्र कुमार जी सक्सेना प्रमोद कुमार गौड़ वासुदेव पालावत श्याम सिंह लखावत रमेश सिसोदिया मन्नान कुमावत मनोज सोनगरा शैतान सिंह योगेश कोटिया आदी सदस्य उपस्थित थे