Spread the love

धूमधाम से मनाया गया विद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव और शिक्षक वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा द वेदांत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव।यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल पुनीता भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों और अध्यापकों में बहुत उल्लास था बच्चे कृष्ण और राधा बनकर विद्यालय में आए और विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और दही मटकी का कार्यक्रम किया। बच्चों और अध्यापिकाओं द्वारा मिलकर रास किया गया तथा बच्चों द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव पर प्रस्तुत झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।

आज भारत विकास परिषद् द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आरंभ किया गया तथा विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र यश जगत्यानी तथा महक साधवानी को उत्तम परीक्षा परिणाम तथा अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को उपर्णा ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल पुनीता भारद्वाज के साथ दिशा भावनानी श्री धर्मेन्द्र भावनानी तथा अन्य अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित थे। भारत विकास परिषद् के श्री रजनीकांत आचार्य जी तथा श्री प्रहलाद जी उपस्थित थे जिन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *