संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा 23 अगस्त /कई लोग अपने जन्मदिन की खुशियों को उत्साह और उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाते है मगर आज यहां लक्षकार युवा समिति के अध्यक्ष हितेश लक्षकार की प्रेरणा से प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष इस्लाम खान ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ रक्तदान करके मनाया ।
भीलवाड़ा ब्लड सेंटर के प्रबंधक महेंद्र सैनी ने बताया कि इस्लाम खान ने स्वैच्छिक रूप से आज ब्लड सेंटर पर पहले अपना केक कांटा और उसके बाद रक्तदान किया खान के इस योगदान पर भीलवाड़ा ब्लड बैंक संस्था की ओर से उनको सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
खान के इस निर्णय का मौजूद एमजीएच वैक्सीनेशन प्रभारी सिराज खान, इंद्रपाल, सूरज छिपा, त्रिलोक वर्मा, कुणाल ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और खान के योगदान को मानवता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बताया ।
इस अवसर पर हितेश लक्षकार ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से हम तीन जिंदगी को बचा सकता है ,इसीलिए जन्मदिन एवम खुशी के पर्व पर रक्तदान कर सबके साथ खुशियों को बांटा जाए ताकि और लोगो के जीवन को भी खुशियों से भरा जा सके ।