Spread the love

जिंदल सॉ लिमिटेड की पुर स्थित माइंस धंसने से अफरा-तफरी मची ,
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कई अधिकारी
======================

मेवाड़ प्लस न्यूज़ (तेजमल सैनी) भीलवाड़ा, 25 अगस्त उपनगर पुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर जिंदल सॉ लिमिटेड परिसर में माइंस के धंसने की सूचना मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन दमकल व चिकित्सा टीम के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहां सुरक्षा उपायों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जानकारी मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली।खान हादसे होने पर संबंधित विभाग कितने अलर्ट रहते है और हादसे के बाद किस गति से इससे निपटा जाता है इसके लिए गुरुवार दोपहर जिंदल सॉ लिमिटेड परिसर में स्थित माइंस के धंसने की सूचना फैलाई गई। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस, प्रशासन, दमकल व चिकित्सा टीम के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंच गये।जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने कहा कि मॉक ड्रिल के जरिए माइंस में आपदा घटित होने पर सुरक्षा इंतजाम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल तथा एम्बूलेंस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। खान हादसा घटित होेने पर आपातकालीन टीमों को प्रोटोकॉल का पालन करने में सुविधा हो। उन्होंने एम्बूलेंस स्टाफ की कमी पाये जाने पर और स्टाफ लगाये जाने के निर्देश दियें।जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान जिंदल माइंस में फायर ब्रिग्रेड, तथा एम्बूलेंस की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओ को जांचा जो कि सही पाई गई। जिन्दल माइंस में निरीक्षण के पश्चात कुछ पाई कमियों केेे संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। मॉक ड्रिल में सभी संबंधित विभागो के रिस्पॉन्स टाइम को नोट किया गया। इसके पश्चात जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने जिन्दल सॉ प्लान्ट का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर एडीएम (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी श्रीमती चंचल मिश्रा, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती ओमप्रभा, शहर डीएसपी श्री नरेन्द्र दायमा, खनि अभियन्ता श्री जिनेश हुमड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, जिंदल शॉ के लाइजनिंग हेड श्री राजेन्द्र गौड़, माईनिंग हेड श्री दिनेशचन्द्र पाटिल, श्री राजेन्द्र अग्निहोत्री सहित कई पुलिस व प्रशासनिक व जिंदल के अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *