संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा 4 सितम्बर । महावीर इंटरनेशनल कनक द्वारा दो दिवसीय ‘”ग्लिटर एंड ग्लैमर'” प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 एवं 6 सितम्बर को स्थानीय रामद्वारा रोड स्थित रामस्नेही वाटिका में किया जाएगा । जिसका शुभारंभ सोशल मीडिया फेम, मेवाड़ी बाई जिगीषा जोशी करेंगी । यह जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया कि संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार हेतु शहर वाशियो के लिए बाहर से कई लेटेस्ट कलेक्शन से भरपूर नामचीन डिजाइनर्स को आमंत्रित किया गया जिसमें जयपुर मुम्बई, दिल्ली, जोधपुर, उदयपुर, पाली,बनारस, लुधियाना एवं अहमदाबाद से आये दुकानदार अपना लेटेस्ट कलेक्शन इस दो दिवसीय ग्लिटर एंड ग्लैमर प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे ।
मीडिया प्रभारी सुमन दुगड़ ने बताया कि एक्जिबिशन के शुभारंभ हेतु मुख्य अतिथि के रूप में जिगीषा जोशी उपस्थित रहेंगी , आज जिगीषा जोशी के साथ प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी बाई जिगीषा ने सभी का अभिवादन करते हुए पत्रकारों से रुबरु हुई । पुर्व अध्यक्ष एकता ओस्तवाल ने प्रर्दशनी की जानकारी दी ।प्रेस वार्ता का संचालन संरक्षक गौतम दुगड़ ने किया एवं आभार सचिव अंजलि हिम्मतरामका ने दिया । जिसमे संयोजक रीना नुवाल, साधना लसोड़ एवं चांदनी रांका उपस्थित थी ।सचिव अंजलि हिम्मतरामका ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्था के केंद्रीय एवं जोन पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे किया जाएगा । जिसमे दोपहर 12.30 बजे “जिगीषा के साथ टोक शो” का आयोजन होगा । साथ ही एक्जीबिशन में विशेष आकर्षण : जो भी परिवार अपनी फैमिली फोटो बनाना चाहते है, एक्जीबिशन में लगी आर.के.वेडिंग स्टूडियो की स्टाल पर फ्री बनाई जाएगी ।